शब्बीर अहमद,भोपाल। भोपाल के हमीदिया अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर अस्पताल की 50 नर्सों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक मरावी नशे की हालत में चेंजिंग रूम में घुसकर गंदी हरकतें करते हैं. शराब के नशे में हाफ पैंट पहनकर चेंजिंग रूम में बिना दरवाजा खटखटाया घुसने और रेप की कोशिश का भी आरोप लगा है. इस कांग्रेस ने तत्काल दीपक मरावी को हमीदिया अधीक्षक पद से हटाने की मांग की है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मामला संवेदनशील है. जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि तत्काल दीपक मरावी को हमीदिया अधीक्षक पद से हटाया जाए. हमीदिया नर्स छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग की है. 10 दिन का इंतजार क्यों तुरंत कार्रवाई होना चाहिए. जांच के नाम पर 10 दिन तक क्या प्रताड़ना की कार्रवाई की जाएगी. क्या डॉक्टर मरावी हरिचंद है और नर्स झूठी हैं.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल के प्रतिष्ठित हमीदिया अस्पताल की 50 महिला नर्सों के साथ अश्लील व्यवहार किये जाने की घटना सामने आई है. कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा से जुड़ा यह अत्यंत गंभीर मामला है. अभी तीन दिन पहले ही राजधानी भोपाल में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर दिनदहाड़े ब्लेड से हमले की घटना हुई थी जिसमे पीड़िता को 118 टांके लगे थे. प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के साथ कैसा खिलवाड़ चल रहा है ? अपराधी क्यों इतने बेखौफ हैं ? सरकार कर क्या रही है ?
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक दीपक मरावी के खिलाफ कंप्लेंट मिली है. संवेदनशील मामला है. अभी कुछ ज्यादा कहना उचित नहीं होगा. इस विषय में जांच के आदेश दिए हैं. जैसे ही जांच की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद कुछ कहना उचित रहेगा.
बता दें कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को नर्सों की तरफ से लिखे लिखित शिकायत में कहा गया है कि 30 मई 2022 को एक नर्स को ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ और बलात्कार करने की अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी ने कोशिश की थी. दीपक मरावी चेंबर में बुलाकर गंदी बातें करते हैं और हमें गलत जगह छूते हैं. छेड़छाड़ का विरोध करने पर मरावी डॉ. मरावी ने धमकाते हुए कहा कि ‘मेरा कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया है, मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा और कहीं जीने लायक नहीं छोड़ूंगा’.
हमीदिया की घटना पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि हमीदिया अस्पताल भोपाल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 नर्सों ने लगाया अश्लीलता का आरोप! चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संभागायुक्त को 10 दिन में जांच पूरी करने को कहा? 50 नर्सें एक साथ आरोप लगा रही हैं, क्या वे झूठी हैं? “मामाजी का सुराज??” इस मामले में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को जांच के आदेश दिए हैं. 10 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक