शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। बताया गया कि गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होगी। तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले बैठक बुलाई गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। मध्य प्रदेश सहित देशभर से 750 जिला अध्यक्ष दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। जहां तीन दिन तक पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: बजट सत्र का 7वां दिन, नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण आज, डिंडोरी भी जाएंगे CM डॉ मोहन, एमपी विधानसभा में फाग महोत्सव

28 मार्च और 3 अप्रैल को 250-250 जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पावरफुल बनेंगे। पार्टी आने वाले चुनाव में जिला अध्यक्षों के सुझाव पर प्रत्याशी तय करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली ने 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद होगी सीएम ऑनलाइन समाधान बैठक, CM डॉ. मोहन कई अधिकारियों के खिलाफ दे सकते हैं कार्रवाई के निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H