मोसीम ताडवी,बुरहानपुर। चुनावी साल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गुट में बंट जाना पार्टी की जीत में कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. कांग्रेस बुरहानपुर में दो गुटों में बंट गई है. विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक नदारद मौजूद रहे. बुरहानपुर में जब से संगठन में फेरबदल हुआ है, तब से जिलाध्यक्ष के साथ पार्षद दल भी शामिल नहीं हैं. जबकि सोमवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा अड़ानी मामले को लेकर बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी सहित कांग्रेस पार्षद शामिल नहीं हुए थे. 7 फरवरी को भी भाजपा के विकास यात्रा के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टॉक नहीं पहुंचे थे. इस मामले में प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने जिलाध्यक्ष रिंकू टाॅक को प्रर्सवार्ता की सूचना दी गई थी, वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

विधानसभा का चुनावी साल और गुटबाजी हावी

2018 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना किया था. ऐसे में प्रदेश संगठन आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में जिला संगठन में बदलाव करते हुए शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष की नियुक्तियां की है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीद थी कि इस बदलाव के बाद जिले में गुटबाजी पर विराम लग जाएगा. लेकिन गुटबाजी खत्म होने के बजाए और बढ़ते दिखाई दे रही है. ऐसे में पार्टी को फिर एक बर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

असंतुष्ट नेता भी रहे गायब, दिग्गज नेता मनाने में जुटे

पार्टी के प्रर्सवार्ता में प्रदेश माहामंत्री अजय रघुवंशी और उनके चंद समर्थकों के अवाला कोई कांग्रेस नेता नजर नहीं आए. प्रदेश माहामंत्री अजय रघुवंशी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के दावेदार रहे लोनी सरपंच हेमंत पाटिल सहित कई असंतुष्ट नेता भी इस पत्रकार वार्ता में नहीं पहुंचे.

जिलाध्यक्ष ने पार्टी फोरम पर की गुटबाजी की शिकायत

नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक ने गुट बाजी की शिकायत पार्टी फोरम से की है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि शहर में हो रहे धरना प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमों से कांग्रेस जन उपस्थित नहीं हो रहे हैं.

पांच से घट कर तीन गुटों में बची कांग्रेस

जिले में लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी पांच गुटों में बढ़ी हुई थी. जिनमें प्रमुख रूप से अजय रघुवंशी गुट, हमीद काजी गुट, रविन्द्र महाजन गुट, विधायक सुरेन्द्र सिंह गुट शामिल थे. वर्तमान में जिलाध्यक्षों की नई नियुक्ति के बाद से पार्टी के तीन गुट ही शेष रह गए है. हमीद काजी और रविन्द्र महाजन गुट जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के साथ खड़े नजर आ रहे है, जब की शेष नेता अजय रघुवंशी और शेरा गुट में शामिल हो गए है. जिससे आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus