शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस (MP Congress) को मजबूत करने के लिए प्रभारी सचिवों की जिम्मेदारी तय की गई है। प्रभारी सचिव पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। वे जिलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी को सौंपी जाएगी। फीडबैक के आधार पर जिलों में नियुक्तियां की जाएगी।

एमपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी ने प्रभारी सचिवों की जिम्मेदारी तय कर दी है। उन्हें अलग-अलग जिलों का दायित्व सौंपा गया है। वहीं मोर्चा संगठनों, विभागों प्रकोष्ठों को भी समन्वय का दायित्व दिया गया है। कांग्रेस प्रभारी सचिव पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। AICC सचिव हर जिले में जाएंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जिला, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जमीनी समस्याओं को समझकर रिपोर्ट बनाएंगे। पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठों के कामकाज पर भी नजर रखी जाएगी। फीडबैक के बाद जिलों में नियुक्तियां की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद: प्रभारी सचिवों को मिली इन जिलों की जिम्मेदारी, Youth Congress, NSUI समेत संगठन बनाएंगे समन्वय

जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

प्रभारी सचिव संजय दत्त को भोपाल समेत मालवा-निमाड़ के जिलों का जिम्मा, चंदन यादव को ग्वालियर चंबल के जिलों के साथ बुंदेलखंड, जबलपुर तो वहीं आनंद चौधरी महाकौशल और विंध्य के जिलों में काम करेंगे। सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ भी प्रभारी सचिवों के साथ मैदान में उतरेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m