इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापसी ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस अपने नए उम्मीदवार की तलाश में जुटी है। वहीं अब इस राजनीतिक उथल पुथल को लेकर पीसीसी चीफ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बयान दिया है। विवेक तन्खा ने कहा कि क्या बीजेपी देश में विपक्ष मुक्त भारत चाहती है ? वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि दिन रात लोकतांत्रिक मूल्यों का बलात्कार हो रहा है।
शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि अक्षय बम इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस करके बीजेपी क्या सिद्ध करना चाहती है कि वह विपक्ष विहीन प्रजातंत्र इस देश में चाहती है ? विपक्ष मुक्त भारत? सूरत और इंदौर के मतदाताओं के साथ घोर प्रजातांत्रिक अन्याय। चुनाव आयोग से क्या अपेक्षा हम कर सकते हैं ?
BIG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला सर्वे के लिए ASI को मिला 8 हफ्ते का और समय
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का भी इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का दिन रात बलात्कार हो रहा है। दरअसल ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के करैरा विधानसभा में आज कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण पाठक के समर्थन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की।
चुनावी सभा के दौरान इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में आज एक कांग्रेस का प्रत्याशी था। उस पर तीन दिन पहले कोर्ट से 307 की धारा बढ़ाई गई। पुराने केस में यह धारा बढ़ाई गई। उसे डराया गया, धमकाया गया, रात भर उसको अलग-अलग प्रकार की यातनाएं दी गई और आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी को ले जाकर उसका नाम वापस ले करा लिया गया। यह मैसेज क्या है? यह मैसेज इंदौर वासियों के लिए है? आप अपने वोट के अधिकार का उपयोग नहीं कर पाए।
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं प्रदेश की जनता से, मैं प्रार्थना करता हूं देश के साथ इंदौर की जनता से, लोकतंत्र में अगर आपको विश्वास है तो फिर इस तानाशाही के खिलाफ पूरे देश और प्रदेश को खड़ा होना पड़ेगा। अब यह कांग्रेस बीजेपी का विषय नहीं है जो वोट देकर चाहता है कि मुझे सरकार चुननी है। अपना जनप्रतिनिधि चुनना है, लोकतंत्र को जिंदा रखना है, मेरा आरक्षण मजबूत रखना है, संविधान को मजबूत रखना है, तो आपको फिर भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही तांडव के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अनुरोध करूंगा की सूरत में भी इसी प्रकार से एक प्रत्याशी का उन्होंने फॉर्म निकलवा लिया और निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी का सांसद बन गया। बीजेपी इसमें गौरव महसूस करती है, अपनी वाह वाई करती है अपनी दंभ भरती है, अपना घमंड बताती है। लेकिन सूरत में उस जनता की क्या गलती थी जो अपने वोट के जरिए सांसद चुनना चाहती थी? क्या कारण है इस प्रदेश में लगातार लोगों को दल बदल करवाया जा रहा है? लगातार भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। क्या कारण है इस प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का दिन रात बलात्कार हो रहा है ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक