शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंविधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब एमपी कांग्रेस (MP Congress) लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी कर रही है।एमपी कांग्रेस प्रभारी,पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष प्रदेश का दौरा करेंगे। भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष  हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश में अलग-अलग दौरे पर रहेंगे। 

Bharat Jodo Nyay Yatra: कमलनाथ बोले- राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी

कांग्रेस के दिग्गज नेता दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। 

इस कड़ी में कांग्रेस नेता 9 जनवरी को सुबह 11 बजे दतिया में पीताम्बरा पीठ में मां पीताम्बरा के दर्शन पूजा-अर्चन करेंगे। 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और दोपहर 12.30 बजे दतिया से भाण्डेर जायेंगे। दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3.30 बजे लहार और शाम 6 बजे भिण्ड पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 8 बजे भिंड में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे अटेर में दोपहर 1.30 बजे मेहगांव में, 3.30 बजे अम्बाह में और शाम 5.30 बजे मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 

बड़ी खबर: बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला….. 

इधर 11 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद, दोपहर 01 बजे सबलगढ़, 3 बजे विजयपुर,शाम 5.30 बजे पोहरी और 7.30 बजे शिवपुरी पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 12 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जायेंगे, जहां वे सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, 3.30 बजे अशोकनगर, शाम 5.30 बजे मुंगावली पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें लेंगे। 

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus