शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का समय बदल गया है। 18 की जगह अब 19 मार्च को CEC की मीटिंग होगी। नेताओं की व्यवस्तताओं के चलते तारीख में बदलाव किया गया है। इधर, CEC की बैठक से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक जारी है। लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।
एमपी कांग्रेस के नेताओं के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक जारी है। दरअसल, प्रदेश में कई सीटों पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस नेता दो नामों के पैनल को सिंगल नाम करने में जुटे हुए है। इस मीटिंग में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह मौजूद है।
बताया जा रहा है कि दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार विमर्श हो रहा है। दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव, जीतू पटवारी को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर चर्चा हो रही है। आज 18 नाम तय हो जाएंगे। इसके बाद अगले 48 घंटे में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक