सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय (AICC) में एमपी कांग्रेस (MP Congress) की बड़ी बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे, (National President Malikkarjun Kharge) पूर्व सांसद राहुल गांधी, (Rahul gandhi) केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) के साथ एमपी के नेताओं की चर्चा हुई। आलाकमान ने सबसे पहले प्रदेश के सभी नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया।

बैठक में विधानसभा चुनाव को मंथन के बाद नेताओं को निर्देश दिए गए। एकजुट होकर चुनाव लड़ने के आलाकमान के निर्देश के बाद कर्नाटक राज्य की तर्ज पर एमपी में भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। बैठक में राहुल गांधी ने विधान सभा चुनाव में एमपी के नेताओं को टारगेट दिया है। आलाकमान ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की तरह हम मध्यप्रदेश भी जीतने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि- मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 150 सीट मिलेगी। बैठक में 12 जून के प्रियंका गांधी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेंः MP कांग्रेसः विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची वायरल, भोपाल से अतीफ, उज्जैन से नूरी खान और अमरपाटन से नकुलनाथ की और राघोगढ़ से दिग्विजय की पत्नी को टिकट, दीपक जोशी का नाम खातेगांव से

सीएम शिवराज का तंज

राहुल गांधी के मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीटें जितने के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। शिवराज ने कहा कि दिल बहलाने के लिए बाबा ख्याल अच्छा है। कहा कि -मध्यप्रदेश में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

इसे भी पढ़ेंः MP मिशन 2023ः चुनाव जीतने का प्लान हिंदुत्व, सॉफ्ट की जगह हार्ड हिंदुत्व पर एमपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी !

राहुल के दावे का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एमपी चुनाव में 150 सीट जीत के दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। कहा कि- राहुल गांधी सपना देखते रहे कुछ नहीं मिलना है। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में किसी का कुछ नहीं जाता। मध्यप्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश और गुजरात की तरह कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। राहुल कांग्रेस की चिंता करें। विधानसभा चुनाव में 200 पार के नारे को साकार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और शिवराज के नेतृत्व में विजय हासिल करेंगे। बंटाधार सरकार और कमलनाथ सरकार ने गरीबों के हक को छीना था। 2023 के चुनाव में बीजेपी इतिहास बनाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus