राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर। वोट डिलीट की आंच अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी हैं। राहुल गांधी के बाद एमपी कांग्रेस ने वोट डिलीट का आरोप लगाया है। भोपाल की मध्य विधानसभा में साढ़े सात हजार वोट डिलीट होने की बात कही है। वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार हैं।
देश में इस समय वोट चोरी और वोट डिलीट का मुद्दा उठ रहा है। विपक्ष की ओर से लगातार सत्तारूढ़ पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। इस बीच एमपी कांग्रेस ने वोट डिलीट के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मेरी खुद की विधानसभा में पिछली बार साढ़े सात हजार वोट डिलीट हुए थे और ये वोट एन टाइम पर डिलीट किए गए थे। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम था, मतदाता वहां रहते थे, लेकिन अंदर वोट डालने गए तो सील लगे हुए थे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जिला कार्यकारणी में कांग्रेस को छोड़ा पीछे: Congress में अब तक एक भी जिला कार्यकारणी की घोषणा नहीं, छोटे पद में बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से बढ़ी उलझन
पूर्व मंत्री ने भी लगाए आरोप
पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मैंने साल 2013 से ही वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। मेरे विधानसभा में वोट चोरी की बहुत कोशिश हुई है और हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही विशेष समुदाय के वोट डिलीट कर दिए गए। एक विशेष समुदाय के वोटों को निशाना बनाया जाता है। राहुल गांधी तथ्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। वहीं इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है।
ये भी पढ़ें: MP ने रचा एक और कीर्तिमान: देशभर में सबसे अधिक 14,573 यूनिट किया रक्तदान, CM डॉ मोहन बोले- सिकल सेल एनीमिया मुक्त की दिशा में सशक्त कदम
बीजेपी का पलटवार
वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि कुरीतियां, अलोकप्रियता, वादा खिलाफी, अत्याचार के कारण वोट कम होंगे ही। कांग्रेस मध्य प्रदेश में 2020 से चुनाव हार रही है, लेकिन पहले वोट डिलीट की बात नहीं कही, 2018 में भी वोट डिलीट की बात नहीं कही, अब राहुल गांधी की बात में हां में हां मिलाना है। प्रथम परिवार का नियम ही है, उनकी हां में हां मिलाने के लिए वोट डिलीट की बात कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें