शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आदिवासियों को हिंदुओं से अलग बताते हुए कहा है कि आदिवासियों का अपना धर्म है या फिर वे हिंदू हैं। संविधान में सबको अपने अपने धर्म और रीति रिवाज को मानने की स्वतंत्रता है। उनके धर्म और रीति एक बड़ा विषय है। 

दरअसल एमपी के आदिवासी क्षेत्रों में आए दिन धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर अब शहडोल क्षेत्र से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिंदू है या नहीं, इस पर सार्वजनिक और बड़े मंच पर चर्चा होनी चाहिए। यह देखना चाहिए कि आदिवासी आखिर कौन हैं और क्या चाहते हैं। गहन विमर्श से ही इसकी तस्वीर साफ होगी। 

उन्होंने धर्मांतरण को लेकर यह भी कहा कि बदतर स्थिति और अभावों में धर्म परिवर्तन होता है। उन्होंने सवाल खड़े किए कि आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ रहे ऐसे मामलों को लेकर सरकार क्या कर रही है?

भगवान राम से लेकर श्री कृष्ण तक वनवासियों का प्रमुख स्थान: VHP 

विधायक के बयान विश्व हिंदू परिषद् (VHP) का बयान सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सनातन और आदिवासी एक हैं। भगवान राम से लेकर श्री कृष्ण तक वनवासियों का प्रमुख स्थान है। आदिवासियों को हिंदुओं से अलग बताना एक षड्यंत्र है। षड्यंत्र में विदेशी ताकतों का हाथ है। आदिवासियों को षड्यंत्रकारी और विधर्मी बरगलाने का काम कर रहे हैं। सनातन को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे मामलों पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है। धर्मांतरण रोकने और हो चुके धर्मांतरण को देखकर वीएचपी घर वापसी के लिए अभियान चला रही है। 

सनातन में आदिवासियों का प्रमुख स्थान: बीजेपी 

वहीं मामले पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि हिंदू और आदिवासी में भेद संभव नहीं है। सनातन में आदिवासियों का प्रमुख स्थान है। कांग्रेस बांटने की राजनीति करती है। आदिवासी क्षेत्रों में सालों से धर्मांतरण का कुचक्र चला है। ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बड़ी आबादी को देखकर कांग्रेस रोटियां सेक रही हैं। कांग्रेस ने हमेशा की तुष्टिकरण की राजनीति की है। 

धर्मांतरण रोकने में नाकाम बीजेपी सरकार: कांग्रेस

विधायक के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि संविधान के तहत सभी को अपने-अपने धर्म को मानने की स्वतंत्रता है। धार्मिक रूप से किसी भी व्यक्ति पर दबाव डालना ठीक नहीं। आदिवासियों पर बरसों से सियासत की जा रही है। बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन जाति और धर्म पर सियासत करते हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार धर्मांतरण रोकने में नाकाम साबित हुई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m