शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले का कारम डैम सियासी मुद्दा बन गया है. कांग्रेस के आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा अब कारम डैम को पदयात्रा करेंगे. उनकी यह पदयात्रा करीब 300 किलोमीटर की रहेगी. धार कारम डैम से भोपाल राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. 21 सितंबर को पदयात्रा निकाली जाएगी. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
पांचीलाल मेड़ा की विधानसभा धर्मपुरी में कारम डैम आता है. आदिवासी किसानों के साथ पदयात्रा करेंगे. कारम डैम से विस्थापित किए गए किसानों को मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया है. बता दें कि बारिश की वजह से कारम डैम टूट गया था. आनन-फानन में पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया गया, तब जाकर बाध को बचाया जा सका था. इस मामले में सरकार ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की थी.
कांग्रेस की पदयात्रा पर बीजेपी का निशाना
कांग्रेस की इस पदयात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कारम डैम लीकेज के वक़्त कांग्रेसी क्वॉरेंटाइन हो गए थे. सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी रही. कांग्रेस की पद यात्राओं पर खुद उनके नेता सवाल उठा रहे हैं. जनता कभी भी कांग्रेस को समर्थन देने वाली नहीं है. सियासत चमकाने के लिए कांग्रेसी पदयात्रा कर रहे. जनता के लिए नहीं सिर्फ फ़ोटो खींचाने के लिए पदयात्रा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक