शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में सामने आएगी। नई टीम को लेकर आधी से ज्यादा एक्सरसाइज पूरी हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक नई टीम तैयार हो जाएगी। वहीं लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाने पर जीतू पटवारी ने बयान दिया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में विपरीत परिणामों के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में सर्जरी का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और इकाईयों को भंग कर दिया गया है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा था कि जो काम नहीं करेगा, उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। जिन विधानसभा अध्यक्षों ने काम किया उन्हें फिर से मौका दिया जाएगा।
यूथ कांग्रेस की बैठक
आज सोमवार को यूथ कांग्रेस की बड़ी बुलाई गई। यह मीटिंग भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। मप्र युवा कांग्रेस की प्रादेशिक बैठक “मंथन” में सभी युवाओं के साथ संवाद कर आगामी रणनीति के संदर्भ में चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व मंत्रीद्वय मुकेश नायक, सुखदेव पांसे, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा, प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
PCC चीफ ने कही ये बात
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि नई टीम को लेकर आधी से ज्यादा एक्सरसाइज पूरी हो गई है। इस महीने के अंत तक नई टीम तैयार हो जाएगी। वहीं लक्ष्मण सिंह और अजय सिंह के हार पर सवाल उठाने को लेकर पटवानी ने कहा कि वे हमारे बड़े भाई है। बड़े भाई का काम छोटे भाई को रास्ता दिखाना होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक