शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए रणनीति बनाई है। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि होगा। एमपी प्रभारी हरीश चौधरी ने 15 दिन के अंदर प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को राजधानी भोपाल में स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमात पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में गुजरात के अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों पर चर्चा हुई। आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष बदलने के साथ ही मीडिया, सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने पर बातचीत की गई है।

ये भी पढ़ें: निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को जेल भेजने पर भड़की कांग्रेस, MP प्रभारी बोले- सत्ता-सट्टा के घमंड में इंसानियत भूल गई BJP, राजनीतिक बदले की कर रही कार्रवाई

एमपी प्रभारी ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की मजबूती के लिए प्लान बनाया हैं। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में पार्टी का एक प्रतिनिधि होगा। हरीश चौधरी ने 15 दिन के भीतर प्रभारी नियुक्त करने की बात कही है। इसमें पूर्व प्रभारी,प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता हो सकते हैं। कांग्रेस 15 दिन में सभी प्रभारियों को प्रशिक्षण भी देगी।

ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक के बाद होगा लाइव प्रसारण का फैसला ! ई-विधानसभा को लेकर तैयारी, सदन में केवल बिछाना शुरू, विधायकों के लिए लैपटॉप खरीदने 19 करोड़ का अनुमोदन

मध्यप्रदेश में होना है प्रांतीय अधिवेशन

आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिछले दो महीने में प्रदेश के अलग-अलग संभागों का दौरा कर चुके हैं। गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। इस अधिवेशन में लिए गए फैसलों पर अब अमल शुरू कर दिया गया। वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी भी की जा रही है। यह अधिवेशन संभवतः मई में मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 2028 और 29 के चुनावों की रणनीति तय होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H