शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस में अंदरुनी सियासी घमासान जारी है। इसी कड़ी में बिना जानकारी के बड़े नेताओं के दौरे को लेकर इंदौर शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने तल्ख टिप्पणी की है।

चिंटू चौकसे ने सोशल मीडिया फेसबुक में लिखा कि- संगठन के लिए आवश्यक है कि बड़े नेता हो या छोटे नेता या कार्यकर्ता, किसी भी विषय/मुद्दे पर कोई भी स्टैंड लेना है तो संगठन की सहमति लेना जरूरी है। क्या फैसला लेना है किस मुद्दे पर पहले संगठन में ये तय होना चाहिए। कोई भी नेता आए और बोलेगा मुझे यहां जाना वहां जाना है लेकिन पहले शहर एवं जिला अध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष के साथ चर्चा होना चाहिए।

बता दें कि 2 दिन पहले दिग्विजय सिंह इंदौर शीतला माता बाजार जाना चाहते थे। दिग्विजय शीतला माता बाजार में नौकरी से निकाले गए मुस्लिम कर्मचारियों से मिलना चाहते थे। इंदौर पहुंचने के दौरान दिग्विजय के साथ इंदौर कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया था इंदौर में समन्वय समिति की बैठक में चिंटू चौकसे ने यह मुद्दा उठाया है।

https://www.facebook.com/share/v/178LhRvAdh

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H