शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के कामों का बंटवारा कर दिया गया है। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के एजेंडों को जमीन पर उतारने का काम महासचिव और उपाध्यक्ष को सौंपा गया है। उपाध्यक्ष और महासचिवों को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवों को उपाध्यक्ष और महासचिवों के साथ अटैच किया गया है।

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कई प्रस्ताव पास: नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का होगा गठन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस ने बड़े शहरों को ग्रामीण और शहर में बांट दिया है। आज हुई कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारी को जिले बांटने पर फैसला हुआ था। जिसके बाद सभी को उनका दायित्व सौंप दिया गया है। जिसके बाद 62 नाम तय कर दिए गए हैं। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभार के क्षेत्रों में प्रवास करना जरूरी है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC)अपने पदाधिकारी को राज्यों की जिम्मेदारी देती है। वैसे ही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने प्रदेश पदाधिकारी को जिले की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव को प्रदेश प्रभारी बनाया जाता है। वहीं राष्ट्रीय सचिवों को राज्य का सह प्रभारी बनाती है। वैसे ही उपाध्यक्ष और महासचिवों के जिले की जिम्मेदारी दी गई है। साथ में सचिवों अटैच किया है। इससे पहले प्रदेश पदाधिकारी की कोई भी जिम्मेदारी तय नहीं होती थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m