शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया की मंशानुसार औरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी ब्लॉक कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। 

सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी जरूरी खबरः सरकार फिर शुरू करेगी हायर परचेस योजना, महानगरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगा मॉडल

पिछले दो वर्षों से विभाग के पदाधिकारियों द्वारा, जिला अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों द्वारा संगठन हित में जारी हुए कार्यक्रमों, अभा कांग्रेस द्वारा संविधान रक्षक बनाये जाने के कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शनों में जिम्मेदारी और सक्रियता से सहभागिता सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी के बाद शीघ्र ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m