शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होंगे। एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। AICC के निर्देश के बाद एमपी कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। इसके बाद एक जून को ही शाम 6 बजे के बाद से लोकसभा इलेक्शन को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों की भी इस पर नजरें टिकी रहती हैं। वहीं कांग्रेस आलाकमान ने एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

MP चुनाव में नेताओं के प्रचार का लेखा-जोखा: PM मोदी-राहुल के साथ दिग्गजों ने झोंकी थी ताकत, आंकड़े जारी…

कांग्रेस पार्टी के नेता एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। AICC के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रवक्ताओं को डिबेट में हिस्सा नहीं लेने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि एग्जिट पोल एक अनुमान होता है कि चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। अलग-अलग एजेंसियां इसका आंकड़ा जारी करती है।

निर्दलीय विधायक डोडियार ने CM मोहन को लिखा पत्र: मोबाइल टावर लगाने की मांग, पीएम मोदी की डिजिटल योजना का दिया हवाला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H