शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में फिर बड़ा बवाल हुआ है. कांग्रेस नेताओं को बीजेपी का एजेंट बताया जा रहा है. कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया पर गद्दार भी बताया गया है. यह मैसेज कांग्रेस आईटी सेल के हेड अभय तिवारी ने वायरल किया है. जिसे कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी प्रदेशभर में वायरल कर रहे हैं. मैसेज वायरल करने वाले कांग्रेस नेताओं की शिकायत संगठन तक पहुंची है.

MP कांग्रेस में बढ़ा विवाद: नरेंद्र सलूजा ने नियुक्ति के दूसरे दिन ही मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कमलनाथ ने किया स्वीकार

कांग्रेस ने वायरल पोस्ट का समर्थन किया है. मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि लोकेंद्र पाराशर, हितेश वाजपेयी कांग्रेस मीडिया टीम के लिए क्यों चिंतित है. हम खोज कराएंगे उनके साथ किस से मिले हुए है. पोस्ट को लेकर यदि कोई मानता है कि मेरा अपमान है, तो मानता रहे. हमने उसी टीम के आधार पर 2018 में सरकार बनाई थी.

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी की अपहरण की कोशिश: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायक पर लगाए आरोप, इधर भोपाल में बंदूक की नोक पर लोहा कारोबारी का अपहरण

मध्यप्रदेश कांग्रेस में नई मीडिया टीम पर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के बवाल पर मंत्री भरत सिंह कुशवाह ने कहा कि परिवार में विश्वास खत्म हो जाता है, वो परिवार नहीं चलता है. जिसने जिंदगी भर पार्टी को दिया, वो अब गद्दार हो गए. इसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा. नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय है. नगरीय निकाय चुनाव पास आते-आते कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ेंगे. कांग्रेस के पास नेतृत्व नहीं बचा है.

MP कांग्रेस में टिकट की बोली ! बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया महापौर पद करोड़ों रुपये में बेचने का आरोप, केके मिश्रा ने कहा- हितेश को मानहानि का नोटिस भेजेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus