राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan)  इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सभाएं करने में व्यस्त हैं। भाजपा ने उन्हें उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की  की लिस्ट में शामिल किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को एमपी कांग्रेस ( MP Congress ) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि- बीजेपी तो गई। कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी ने अब पलटवार किया है। इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। और शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति को स्वीकार करना बचा रहे हैं। ़

इसे भी पढ़ेः

बीजेपी प्रवक्ता हितेष बाजपेयी ( BJP spokesperson Hitesh Bajpai)  ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- डर्टी-ट्रिक्स डिपार्टमेंट शुरू हो गया है। इसी को कहते हैं “खिसियानी कांग्रेस खम्बा नोचे। 

जैसे ही शिवराज जी ने कहा कि हम उत्तरप्रदेश तो जीत ही रहें हैं पर उत्तराखंड भी “निकाल” रहें हैं, यानि कि जीत रहे हैं ! बस कमलनाथ की कांग्रेस की “चूलें” हिल गयीं ! डर्टी-ट्रिक्स डिपार्टमेंट शुरू हो गया ! इसी को कहते हैं “खिसियानी कांग्रेस खम्बा नोचे” !

कांग्रेसियों अपने कान में कड़कड़ाता तेल डालो

वहीं एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र परासर (MP BJP media in-charge Lokendra Parasar)  ने भी कांग्रेस के ट्वीट पर निशाना साधा है। लोकेंद्र परासर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- कांग्रेसियों अपने कान में कड़कड़ाता तेल डालो। माननीय @ChouhanShivrajजी ने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश दोनों में भाजपा जीत रही है और तुम्हें वही सुनाई दे रहा है जो कांग्रेस के साथ हो रहा है । कॉन्ग्रेस तो पूरे देश से निकल रही है। आज की हरकत तुम्हारे पूरे पतन पर मोहर लगा रही है

यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति

एमपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि- यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। “बीजेपी तो गई”

जानिए क्या है वायरल वीडियो में 

वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह शख्स उनसे उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है। इसके जवाब में शिवराज कहते हैं, ‘मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड-गोवा में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है’। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus