राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत और गरमा गई है। सरकार को झूठा और कमलनाथ को सच्चा साबित करने के लिए कांग्रेस अब ब्लॉक स्तर पर मौत के आंकड़े जुटाएगी।
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कोरोना की दूसरी लहर को बताया चाइना का वायरल वॉर
पीसीसी द्वारा कांग्रेस की सभी जिला और ब्लॉक इकाईयों को इसके लिए निर्देश दिये गए हैं। निर्देश में ब्लॉक स्तर पर मौत के आंकड़े जुटाने कहा गया है।
आपको बता दें कमलनाथ ने एक प्रेसवार्ता में दावा किया था कि प्रदेश में कोरोना से 1 लाख लोगों की मौत हुई। सूबे की भाजपा ने कमलनाथ के दावे को झूठा करार दिया था। सरकार ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ झूठे आंकड़े बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना से मौतों पर सियासत तेज, कैबिनेट मंत्री ने कहा- सोनिया और कांग्रेस इटली के इशारे पर चल रही है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के दावे के बाद कहा था कि कांग्रेस मौत का उत्सव मना रही है। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा था।
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने इन योजनाओं पर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र, कहा- योजना मृतकों के परिवार के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है