शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहती है। इसी वजह से इलेक्शन के पहले बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं कल सोमवार को स्टेट इलेक्शन और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। 

देश के पहले हेल्दी एंड हाईजेनिक फूड स्ट्रीट “प्रसादम्” का उद्घाटन आज: CM मोहन और केंद्रीय मंत्री करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र समन्वयक शामिल रहे। सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक में IT सेल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

MP में ‘खाकी’ पर अटैक: अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी घायल, महिला समेत 8 लोगों पर FIR, दो गिरफ्तार    

कल भी जारी रहेगा बैठकों का दौर

वहीं एमपी कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक कल होगी। पीसीसी में कल 8 जनवरी को सुबह 11:30 बजे स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। वहीं दोपहर 12;30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। बैठकों में जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह सहित तमाम सदस्य शामिल रहेंगे। 

देर रात उज्जैन पहुंचे सीएम मोहन: फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को बाटें कंबल, कहा- रैन बसेरे की जाएगी व्यवस्था

कल विधायक पद की शपथ लेंगे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे। वह कल विधानसभा की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। इसी के साथ वह कल विधानसभा में पहुंचकर विधायक पद की शपथ लेंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus