शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी पुलिस भर्ती सवालों के घेरे में आ गया है. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी) की तरफ से आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन परीक्षा-2020 में गड़बड़ी हुई है. अब पुलिस भर्ती के प्रकिया को लेकर अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बंगले पर सैकड़ों अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. परीक्षा में कटऑफ को लेकर परीक्षार्थियों ने नाराजगी जताई है.

कुकर्मी है ये इंस्पेक्टर! युवक ने झांसे में लेकर लोकायुक्त इंस्पेक्टर पर कुकर्म करने का लगाया आरोप, थाने में मामला दर्ज

पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि सुबह क्वालिफाइड दिखाया गया औऱ शाम को नॉट क्वालिफाइड दिखा दिया गया. 80% नंबर वाले बाहर हो गए और 50% वाले सिलेक्ट हो गए. सामान्य वर्ग की अभ्यार्थियों के अच्छे नंबर होने पर भी बाहर किया गया है. अभ्यार्थियों का ये भी कहना है कि दूसरे राज्यों में ब्लैक लिस्टेड कंपनियां को परीक्षा का जिम्मा दिया गया था.

छेड़खानी का बदला खून: बेटी को छेड़ा तो पूर्व सरंपच के बेटे के कर दिए 3 टुकड़े, नदी में अलग-अलग मिले सिर, पैर और धड़

एमपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा के जरिए 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती होगी. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का 8 जनवरी से आयोजन 17 फरवरी 2022 को किया गया था. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 24 मार्च को पुलिस भर्ती का रिजल्ट आया है. अब गड़बड़ी के आरोप में अभ्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus