न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) में इन दिनों भू-माफिया (Land Mafia) के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। लोगों के निस्तार के उपयोग वाले शासकीय जमीन पर अपनी नजर गड़ाए हुए है। अवैध निर्माण (Illegal Construction) करने में यह कोई भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इन्हें प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। शहर में सक्रिय भू-माफिया बरसाती नाले को तोड़कर उसमें कब्जा कर पाठने का काम कर रहे है। लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है।

जिला बनने के साथ ही अनूपपुर जिला मुख्यालय में जमीनों का भाव जिस तेजी से बढ़ा है, शायद यही कारण है कि अब शासकीय जमीन और नाले पर भी भू-माफिया की नजर गड़ी है। इन बरसाती नाले को कब्जा कर रहे है। मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत परसवार, ग्राम पंचायत दुलहरा के सकरिया की सीमा से लगे सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद बरसाती नाला जिसे जिंदा नाला भी कहा जाता है, भू-माफिया राजस्व विभाग के कुछ अधिकरियों की शह पाकर कब्जा कर इससे रूपांतरित कर रहे है।

अवैध उगाही करने से बाज नहीं आ रहे जबलपुर RTO कर्मचारी: वसूली का एक और VIDEO आया सामने, पैसे न देने पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट का भी लगा आरोप

सरकारी नाला अब जमींदोज हो रहा है, ऐसे में ग्रामीणों ने बताया कि 3 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करते हुए कोईलारी नाला बरसात के साथ-साथ बाकी मौसम में भी बहाव और बरसात का पानी बहता रहता है। लेकिन जमीन की दलाली करने वाले उस पर भी अब मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज लोगों ने मामले की शिकायत राजस्व विभाग (revenue Department) से की है।

7 मौतों के बाद जागा प्रशासन! SECL की बंद पड़ी खदानों में धारा 144 लागू, कबाड़ियों के अवैध ठिकानों पर चलाया बुलडोजर

वहीं इस मामले में अनूपपुर तहसीलदार भागीरथी लहरें (Tehsildar Bhagirathi Lahren) ने कहा कि सरकारी नाले में कब्जा करने का अधिकार किसी को नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो कल ही दोनों राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) को भेज कर मौके की जांच कराता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus