निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र के डाला गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से धार्मिक किताबें भी जब्त की है.

भोपाल के नाम जुड़ा एक और तमगा: देश में सबसे अच्छी BCLL बस सेवा के लिए मध्यप्रदेश को मिला अर्बन मोबिलिटी अवार्ड

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि डाला गांव में सोहनलाल नागेश के घर पर कुछ लोग धर्मांतरण कराने के लिए आए हैं. गांव के कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. इसके साथ ही आर्थिक मदद का प्रलोभन भी दिया. इस मामले की शिकायत लोगों ने आदेगांव थाने में की थी.

उज्जैन में हरिहर मिलन: एक दूजे से मिले दोनों पालनहार, हर ने हरि को सौंपा सम्पूर्ण श्रष्टि का भार

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंचकर 8 लोगों को धर दबोचा. वही धर्म परिवर्तन का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है. जिसको लेकर भी पुलिस अब कार्रवाई की बात कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus