राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना के 6 एक्टिव मरीज है। एमपी के बड़े शहरों में कोविड से लड़ने की तैयारियां फिलहाल धीमी चल रही है। राजधानी भोपाल में सिर्फ एम्स में RTPCR टेस्ट की सुविधा है। अभी तक कोविड को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। भारत में 1 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। इनमें सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आए है। महाराष्ट्र में भी 200 से अधिक संक्रमित पाए गए है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 6 एक्टिव मरीज है। इनमें इंदौर में 5 और उज्जैन में एक केस मिला है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: नौतपा के चौथे दिन भी तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बदला रहेगा मौसम

एमपी के बड़े शहरों में कोविड से लड़ने की तैयारियां फिलहाल धीमी है। राजधानी में सिर्फ एम्स में RTPCR टेस्ट की सुविधा है। भोपाल के सरकारी अस्पतालों को संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच का आदेश मिलने का इंतजार है। कोविड को लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन बैतूल-देवास को देंगे करोड़ों की सौगात, मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आज से आएगी तबादलों की सूची

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H