शब्बीर अहमद,भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज बुधवार को लंबे समय बाद एक दिन में 52 कोरोना मरीज मिले है. राहत की बात यह है कि इस दौरान 24 कोरोना मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कल एक वृद्ध महिला की मौत भी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी उम्र 80 साल थी और राजधानी भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Dear Papa I’m Sorry: आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां हार गई पापा, सुसाइड नोट लिख B.sc फाइनल ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी

मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के बढ़ते आंकड़े फिर डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 52 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. भोपाल में 16, इंदौर 10, जबलपुर 4, ग्वालियर 7, उज्जैन में 2, नर्मदापुरम 1, आगर मालवा 1, रायसेन 1, दतिया में 1, राजगढ़ 5 कोरोना मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज 226 हैं. पॉजीटिव दर बढ़कर 5.5 पहुंच गई है.

एमपी कांग्रेस का नया फारमान: कथावाचकों और बाबाओं की टिप्पणियों पर नेता-प्रवक्ता नहीं देंगे कोई बयान, टीका टिप्पणी करने से बचें कांग्रेसी

देखिए जिलेवार आंकड़े

बता दें कि भारत में मिल रहे कोरोना केसों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया. ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट का प्रसार भारत में जारी है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus