बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह नगर पालिका में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। चंद संस्थाओं के नाम पर लाखों के भुगतान किए जाने की जानकारी मिली है। नगर पालिका के अधिकारियों और पदाधिकारियों के संरक्षण में फर्जी तरीके से भुगतान किए जाने का आरोप है। इस मामले में कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

दमोह नगर पालिका परिषद अब भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आ गई है। जहां एक ओर पिछले कई वर्षों से दमोह नगरपालिका के आधारभूत सुविधाओं पर काम ना किए जाने से लोग नाराज थे। वहीं अब नगर पालिका में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।

मतगणना स्थल पर कैलकुलेटर ले जाने की मांग: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, BJP बोली- Congress का गणित कमजोर

कलेक्टरन ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, नगर पालिका से जुड़े सफाई कार्यों पर किए गए व्यय और भुगतान की सूची सामने आई। जिसमें कुछ कथित संस्थाओं से काम करते हुए उन्हें लाखों का भुगतान किए जाने की बात सामने आई है। समाजसेवी आशीष शर्मा ने इसकी शिकायत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से की है। वहीं कलेक्टर सुधीर कुमार ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच टीम बनाई है, यह टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कलेक्टर ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने बदमाश की निकाली हेकड़ी: दो टूक में कहा- जेल जाओगे अब… फोन पर चेतावनी देने का वीडियो आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H