इमरान खान, खंडवा। MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड पर सियासत तेज हो गई है। खंडवा पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किडनी फेल होने से 9 बच्चों की मौत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बच्चों की मौत पर भी सच का सामना नहीं करेंगे तो सुधार और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कैसे करेंगे?
दरअसल, खंडवा में दशहरा पर मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई थी। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा में रहस्यमयी बीमारी से किडनी फेल होने पर 9 बच्चों की मौत पर गंभीर सवाल उठाए।
पटवारी बोले- कोरेक्स के नशे से हो रही बच्चों की मौत
जीतू पटवारी ने कहा, कोरेक्स के कारण रीवा में 11 बच्चों की मौत हुई है। 5 जिलों में 2 दिन के अंदर अलग-अलग जगहों पर बच्चों की मौत होना, और उससे बड़ा दुख यह है कि कोरेक्स के नशे से बच्चों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि कोरेक्स की वजह से नहीं हुई। इतना पाखंड और इतना झूठ, बच्चों की मौत पर भी सच का सामना नहीं करेंगे तो फिर समाज में सुधार कैसे करेंगे? उन लोगों के खिलाफ कैसे कार्रवाई करेंगे जिनसे यह बीमारी आ रही है? इस पर मुख्यमंत्री को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’
डिप्टी सीएम के सिरप कंपनी को क्लीन चिट देने के सवाल पर पटवारी का पलटवार
सिरप कंपनी को बिना जांच किए क्लीन चिट देने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा, ‘सरकार की संवेदनशीलता होती है। मुझे ये बोलते हुए अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन कोरेक्स के नशे के कारण रोज बच्चे मर रहे हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बोल रहे हैं कि कोरेक्स ये कारण नहीं है। जबकि कोई ऑथेंटिक रिपोर्ट नहीं आई है। परिवार बोल रहा है कि उनके बच्चे कोरेक्स ले लेते थे।’
डिप्टी सीएम ने दिया था ये बयान
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर नरसिंहपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा था, ‘लगभग 12 प्रकार की दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 3 दवाइयों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आई है, उनमें किसी प्रकार के ऐसे तत्व नहीं मिले हैं, जिसके कारण यह कहा जा सके कि मौत इन दवाइयों के कारण हुई है। बाकि बची हुई दवाईयों के सैंपल की रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद ही समझ में आएगा कि यह कफ सिरप के कारण हुआ है या अन्य किसी दवाई के कारण हुआ है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें