शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में किडनी फेल्योर से मृत बच्चों के परिजनों से मिलने छिंदवाड़ा पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मौत के लिए सरकार को जिम्ममेदार ठहराया है। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगा। मृतकों परिजन को एक-एक करोड़ मुआवजे और संबंधित अधिकारियों और दवा कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टर से ज्यादा ड्रग विभाग जवाबदार
आज छिंदवाड़ा के चांदामेटा में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि- इस मुद्दे के लिए डॉक्टर से ज्यादा ड्रग विभाग जवाबदार है। उसकी जवाबदारी तय करके उन लोगों को सजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों और उसके परिजनों को इतनी परेशानी के समय भी सरकार द्वारा इलाज के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके कारण उनके घर तक बिकने की नौबत आ गई।
पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराए
जीतू ने कहा- मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजे की घोषणा करें और सभी पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराए। साथ ही जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उनको भी मदद उपलब्ध कराई जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें