भोपाल। मध्य प्रदेश में सीपीसीटी की परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) से मिली जानकारी के मुताबिक, 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर 2024 को तकनीकी कारणों से रद्द की गई सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा आगामी 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP Doctors Bharti: पहली बार 2000 से ज्यादा डॉक्टरों की होगी भर्ती, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया…

इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने दिनांक 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल www.cpct.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP School Timing Changed: भिंड में स्कूलों के समय में बदलाव, ग्वालियर में कल बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, इस वजह से लिया फैसला

क्या है CPCT ?

सीपीसीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियमित रोजगार के लिए जरूरी स्किल सेट्स को मापना है। सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CPCT एसेसमेंट देकर अपना स्कोरकार्ड प्राप्त करना होता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m