सदफ हामिद, भोपाल। वैक्सीनेशन महाअभियान में सोमवार को मध्य प्रदेश ने नया इतिहास रच दिया है. एक ही दिन में लगभग 17 लाख लोगों को कोरोना का मंगल टीका लगा है. यहां लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाकर एक रिकॉर्ड बना दिया. वहीं प्रदेश के 42 जिलो में 100 फीसदी से ज्यादा यानी टारगेट से अधिक वैक्सीन के डोज लगे. खंडवा और छिंदवाड़ा जिले में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ. यहां पर टारगेट से डबल वैक्सीन लगी.

प्रदेश के छोटे जिलों ने भी नया कीर्तिमान रचा है. इंदौर में 2 लाख 93 हजार 900 लोगों को वैक्सीन लगे. राजधानी भोपाल में 2,23,200, जबलपुर में 1,19,900, ग्वालियर में 87,500, खंडवा में 36,800, छिंदवाड़ा में 38,700, राजगढ़ में 53,100, उज्जैन में 1,09,400, देवास मेंं 43,100, सीहोर में 51,700, अनूपपुर में 10,000.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय की PM मोदी को नसीहत, जो महल बना रहें हैं उससे कटौती कर मृतकों के परिवार को दें

स्वच्छता में लगातार नंबर-1 का तमगा हासिल कर रहे इंदौर शहर ने अब और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत पहले ही दिन इंदौर में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया, ऐसे में इंदौरी वैक्सीन लगवाने के मामले में भी आगे रहे.

मध्य प्रदेश की इस उपलब्धि पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने देश ही नहीं दुनिया में रिकॉर्ड बनाया है. वैक्सीनेशन के महाअभियान में रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिली है. 1 दिन में रिकॉर्ड 16 लाख 95 हज़ार 592 लोगों को वैक्सीन लगी है. भोपाल में 1 लाख 52 हज़ार 205 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 18 से 45 साल के उम्र वालों को 12,91,237 से ज़्यादा पहला डोज़ लगा है.

इसे भी पढ़ें ः खाकी का क्रूर चेहरा: बच्चों से अंडरगार्मेंट में लगवाई उठक-बैठक और निकाला जुलूस, VIDEO वायरल होने के बाद भड़के DIG