मुरैना/खंडवा। जिला पुलिस ने शहर के 10 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रासुका की तैयारी की जा रही है। इधर शंड़वा पुलिस ने देर रात शहर में अभियान चलाकर वारंटियों को घरों से गिरफ्तार किया है।

मनोज उपाधयाय, मुरैना। शहर में आपराधिक वारदाताें में सक्रिय 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश कान्हा पण्डित को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दबोच लिया। कान्हा पर हत्या के प्रयास, बलवा, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट जैसे 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि आदतन अपराधी कान्हा पण्डित पर रासुका की कार्रवाई का प्रस्ताव भी कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।

सीएसपी अतुल सिंह, टीआई जितेंद्र नागाइच ने बताया कि कान्हा आदतन अपराधी है, जो करीब एक दशक से शहर में दहशत बढ़ाने वाली गतिवधियों में शामिल रहता आया है। दो साल से खामोश बैठे कान्हा ने दो दिन पहले एक महिला को पुराने केस में राजीनामा करने के लिए जान से मारने की धमकी दे डाली। यह शिकायत आने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी आशुतोष बागरी ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

सीएसपी ने बताया कि स्वच्छ मुरैना, सुरक्षित मुरैना अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ चल रही है। इसी के तहत एक युवक ने कान्हा का वीडियो बनाकर पुलिस अफसरों को भेजा। जिसके बाद उसे अंबाह बायपास रोड, इमलिया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस भी जब्त किया है। सीएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई का प्रस्ताव आला अफसरों के पास भेज रहे हैं।

इमरान खान, खंडवा। गुना गोलीकांड घटना के बाद खंडवा में गुंडा-बदमाश पकड़ो अभियान के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात से तड़के सुबह तक गुंडों को घर-घर जाकर पकड़ कर थाने लाने का अभियान चलाया। खंडवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर खंडवा के कोतवाली मोघट और पदम नगर थाने की पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग की गई और जो लिस्टेड नामी गुंडे थे। जो दिनभर फरार रहकर रात में घरों में शरण लेते हैं, जिन्हें कई बार वारंट जारी किया गया।

इसके बाद वे थाने में नहीं आते। ऐसे गुंडों की तलाशी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में सभी पुलिस जवानों के साथ सभी थाने के थाना प्रभारियों को इकट्ठा किया। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग इलाकों में इन गुंडों को पकड़ने के लिए रवाना किया है। खंडवा कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह विशेष दल बल के साथ कई इलाके जिसमें घासपुरा, इमलीपुरा, भगत सिंह चौक इलाके से गुंडों को पकड़ कर थाने लाए। आज रविवार शाम को कोर्ट में इन गुंडों को पेश किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus