शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम की दो बड़ी वारदात हुई है। पहली वारदात लूट और दूसरी चोरी की है। जहां बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख की लूट की है। वहीं कोलारा क्षेत्र में ठेकेदार के घर पर चोरों ने लंबा हाथ मारा है। चोर 22 लाख नकदी और 28 लाख के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है।

जानकारी के अनुसार लूट की वारदात हबीबगंज क्षेत्र में हुई है। 6 बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर व्यापारी के एजेंट से 20 लाख रुपए लूटकर ले गए। फरियादी गुजरात का और भोपाल में उसकी ब्रांच है। आरोपियों ने फरियादी के कलेक्शन एजेंट को पेमेंट के बहाने बुलवाया था। एजेंट के पास पहले से कलेक्शन के 20 लाख रुपए रखे थे। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर 20 लाख रुपए लूटकर भाग खड़े हुए। कंपनी के एजेंट को डराने के लिए बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। वारदात के बाद हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Read more: मौत का लाइव वीडियो: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया, इलाज के दौरान तोड़ा दम, इधर बस और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत, एक यात्री की मौत

एक अन्य वारदात में राजधानी के कोलार में चोरी की बड़ी घटना हुई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार के घर से 50 लाख की चोरी हुई है। इसमें 22 लाख का कैश और 28 लाख की ज्वेलरी शामिल है। मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले है। ठेकेदार के परिवार के किसी करीबी का मामले में नाम सामने आया। पुलिस ने चोरी का माल भी जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।

Read more: अधूरा रह गया पिता का सपना! बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपए निकालकर जा रहे थे घर, बैग छीनकर भागे बदमाश

MP: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, हमले में 2 लोगों की मौत, 5 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus