हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश में होटल में आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर आर्थिक राजधानी इंदौर के एक होटल में युवती ने आत्महत्या कर लिया. युवती मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली है और वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए इंदौर आई थी, जहां उसने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में एक होटल की है. दरअसल, आंध्र प्रदेश की रहने वाली पूजा नल्ला नामक मृतका कुछ समय पहले तक इंदौर के एक कॉल सेंटर में टीम लीडर के पद पर काम करती थी, लेकिन वहां से नौकरी छोड़ने के बाद वह दोबारा अपने घर लौट गई थी. जिसके बाद उसकी नौकरी अहमदाबाद के कॉल सेंटर में लगी थी.

दर्दनाक सड़क हादसे में चार मौतः मृतकों में पति- पत्नी और दो बच्चे शामिल, कार ने बाइक को मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद जाने से पहले वह अपने दोस्तों से मिलने दो दिन पहले इंदौर पहुंची थी. जहां आज उसे इंदौर से अहमदाबाद के लिए जाना था, लेकिन इसके पहले ही युवती ने अपने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मवेशी तस्करी: बूचड़खाना पहुंचने से पहले पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, 20 भैंस बरामद, ड्राइवर फरार

किडनी की समस्या से परेशान थी मृतका

वहीं मृतका की दोस्त का कहना है कि पूजा लंबे समय से किडनी की समस्या से परेशान थी. साथ ही उसके घर वाले उसे पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे. संभवतः यही उसके आत्महत्या की वजह हो सकती है, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H