दिनेश शर्मा,सागर। पत्नी की मौत के बाद संपत्ति के लालच में 3 लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग को अगवा (kidnapped) कर लिया। जंगल (Wild) में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और सोने चांदी के जेवरात (gold and silver jewellery) सहित नकदी लूट (Robbery) ली। घटना गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम नयानगर की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। शुक्रवार को फरियादी बाबूलाल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत 80 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक सागर (SP Sagar) के नाम एसडीओपी (SDOP) देवरी पूजा शर्मा को आवेदन दिया। बुजुर्ग ने लूट के आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
फरियादी बाबूलाल ने बताया कि कैलाश पिता नारायण सिंह ग्राम विलोनी, थाना करेली जिला नरसिंहपुर, चंद्रभान पिता शंकर नया नगर और सरवन सिंह पिता रतन सिंह राजपूत निवासी घोसी पट्टी इन तीनों ने मिलकर दिनदहाड़े एक कार में वृद्ध बाबूलाल को सियरमऊ इलाज कराने के बहाने कार में बिठा कर टडा के पास झिरिया खेड़ा के जंगल में ले जाकर उनके साथ मारपीट की। उसके गले पर पैर रखकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी रुपए मांगे और धमकाया कि पैसे नहीं दोगे तो जान से मार कर जंगल में फेंक देंगे। वृद्ध बाबूलाल गिड़गिड़ाया कि सोने चांदी और नगदी दे देंगे, मुझे जान से मत मारो।
इसके बाद तीनों आरोपी कार से नया नगर घर आए और वृद्ध पर दबाव बनाकर जमीन विक्रय की 45 लाख रुपए नगद राशि एव उनकी पत्नी के जेवरात जिसमें करीब 5 किलो चांदी के जेवरात एवं करीब 10 तोले से ज्यादा वजन के सोने के गहने,जमीन व मंदिर के दस्तावेज, लोहे की पेटी लूटकर ले गए। उन्होंने बताया कि जब झिरिया खेड़ा के जंगल में तीनों ले गए थे उस समय चौकीदार मुवीन एवं राजाराम आदिवासी ने बीच-बचाव किया था। बताया कि उनकी पत्नी की 14 दिसंबर को मौत हो गई थी। वह अकेला रहता और दमा से पीड़ित है। चलने फिरने में असहाय हो गया था जिससे उनकी कमजोरी का फायदा उठाते हुए उनके रिश्तेदार चंद्रभान, कैलाश और गुड्डू पंडा ने सारी संपत्ति लूट ली।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक