अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में फैले सूदखोरी के मकड़जाल से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन शंखनाद के तहत जिले में अब तक 24 ऐसे रसूखदार सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एसईसीएल के कर्मचारियों को ब्याज में पैसा देकर उनके जीवनभर की गाढ़ी कमाई चट कर जाते थे। इस काली कमाई से बनाए गए ऐशो आराम के आलीशान मकानों को भी जमींदोज किया गया। जिससे जिले में सूदखोरी धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी, अमलाई, राजेंद्रा, खैरहा ,बंगवार, में SECL की कई अंडर ग्राउंड व ओपन कास्ट माइंस संचालित है। हजारों की संख्या में कर्मचारी पढ़े लिखे नहीं होने के कारण लंबे अरसे से अपनी पैठ जमाए रसूखदार कई सूदखोर कालरी कर्मचारियों को ब्याज में पैसा देकर उनसे खाली चेक बुक में हस्ताक्षर कराकर एटीएम व पासबुक अपने पास रखकर उनके जीवन भर की कमाई हड़प कर लेते थे। नतीजन कमर्चारियों के बच्चे पढ़ाई से वंचित होकर भूखे मरने की कगार पर आ गए थे। शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी ने इस सूदखोरी के खिलाफ आपरेशन शंखनाद चलाकर जिले के 24 सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। कुछ के मकान पर बुलडोजर चलाकर उनका आलीशान मकान भी जमींदोज कर दिया।

सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए एसपी ने कैंप लगाकर सूदखोरों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों ने बड़ी संख्या में सूदखोरों के भय से मुक्त होकर उनके खिलाफ शिकायतें की। जिस पर कार्रवाई की गई। देखा जाए तो प्रदेश का शहडोल एक ऐसा जिला होगा जिसने इतनी बड़ी संख्या में सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले को सूदखोर मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus