भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रमटापुरा थाना इलाके में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक्टिवा और बाइक सवार युवकों का आपस का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना में दो युवकों को गोली छूकर निकल गई है। वहीं एक युवक की कमर में जख्म है जबकि दूसरे के हाथ में छर्रे लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों विकास कुशवाह दीपक कुशवाह और योगेश बघेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
खास बात यह है कि घटना जिस जगह हुई वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज कैद हुए हैं। पुलिस अभी और सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक फरियादी धर्मेंद्र यादव का 4 साल पहले 2019 में विकास कुशवाह के भाई दीपक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब धर्मेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। उसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते रविवार दोपहर को जब धर्मेंद्र यादव अपने दोस्त आशीष शर्मा के साथ होटल में खाना खाकर वापस जा रहा था, तभी रमटा पुरा में अन्नपूर्णा कैटरर्स की दुकान के सामने एक्टिवा पर सवार विकास योगेश दीपक आदि ने उनका रास्ता रोक लिया और वाद-विवाद के बीच फायरिंग कर दी।
बीच सड़क युवक की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई: VIDEO वायरल, अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत
खास बात यह है कि गोली लगने से दोनों युवकों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्हें गोली के छर्रे छू कर गए हैं। जबकि आशीष को कमर में हल्का सा जख्म हुआ है। पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है। सरेराह फायरिंग होने से रमटापुरा में सनसनी फैल गई थी। पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। उसने युवकों के बयान दर्ज करने के साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
दतिया में अनाड़ी रेस्टोरेंट पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार
रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में कोतवाली थाना क्षेत्र के किला चौक पर स्थित अनाड़ी रेस्टोरेंट पर शनिवार को कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को धर दबोचा है। लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका बड़ा असर देखने को मिला। पुलिस ने घटना में एक्शन लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
Datia News: रेस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, VIDEO वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक