उमरिया/सीहोर। मध्यप्रदेश के उमरिया और सीहोर जिले में हत्या और हत्या का प्रयास का मामला सामने आया है। पहली घटना में महिला की खून से लथपथ लाश घर में मिली है, वहीं दूसरे मामले में पित ने ही पत्नी के ऊपर पेट्रोल अड़ेल कर मारने का प्रयास किया है।

संजय विश्वकर्मा उमरिया। जिले में सूने घर में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय इंदु पासी पति रामकेश की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। देर शाम बच्चे स्कूल से लौटे तब मां की हत्या की जानकारी मिली। मृतिका के गले में मंगलसूत्र एवं कान पहने हुए सोने के झुमके भी गायब है। इससे लूट की नीयत से हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना पाली थानांतर्गत पाली शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक की है। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने का दावा किया है।


धर्मेंद्र यादव सीहोर। जिले के कस्बा चौकी के पीछे रहने वाली एक महिला को पति द्वारा पेट्रोल डाल कर जलाने का मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला को उसके ही पति ने पेट्रोल डालकर मारने का प्रयास किया है। दरअसल पूरा मामला सीहोर के कस्बा क्षेत्र का है। सीहोर थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि महिला की शादी उज्जैन में हुई थी। बीते कई दिनों से अपने पति राजेश मालवीय से नोकझोंक होने के कारण वह ससुराल छोड़कर अपने मायके सीहोर में रह रही थी

आज उज्जैन से उसका पति महिला को वापस ले जाने आया था और बातचीत के दौरान कुछ कहासुनी हो गई। महिला के पति ने गुस्से में आकर उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। महिला का नाम दीक्षा मालवीय है और आरोपी पति वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। तलाश के लिए पुलिस की टीम उज्जैन रवाना की गई है। पुलिस ने पति के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus