रेणु अग्रवाल,धार/वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिले से दो घटनाएं सामने आई है। धार (Dhar) जिले में संदिग्ध अवस्था में पत्नी की लाश मिली, तो वहीं पति भी खेत में बेहोश पड़ा मिला है। ये घटना कुक्षी थाना (Kukshi Police Station) क्षेत्र की है। मामले में पुलिस प्रथम दृष्टिया एक्सीडेंट (Accident) की आशंका जाता रही है। इधर सतना जिले के सिंधी कैम्प में दिनदहाड़े गोली (Firing) चलने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव के पास से पिस्टल भी बरामद हुआ है। यह मामला कोलगवा थाना क्षेत्र का है।

सड़क में मिली महिला की लाश, बेहोशी मिला पति

धार के कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर चौकी के लिंगवा सड़क मार्ग पर सुबह के समय राहगीरों ने मृत अवस्था में एक महिला को देखा और पति घायल अवस्था में खेत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने फौरन पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और निरीक्षण किया।

MP में नाबालिग की बेदम पिटाई: दारू के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, सभी आरोपी गिरफ्तार, VIDEO वायरल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:00 बजे सड़क मार्ग पर बड़वानी जिले के लाइझापी थाना निवासी महिला रोहलिया मृत अवस्था में मिली और पति शांतिलाल सोलंकी उम्र 22 वर्ष बेहोशी की हालत में खेत में मिला है। जिसे स्वास्थ्य उपचार के लिए बड़वानी रेफर किया गया है। बीती रात महिला के माता पिता मिलने आए थे। पुलिस के अनुसार पति के होश में आने के बाद घटना की जानकारी मिल सकेगी। महिला के शव का निसरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

MP में दो की मौत: वन विभाग के चौकीदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इधर बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

गोली चलने से युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैम्प में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत हो गई. सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों का जमघट लग गया. घटना स्थल पर युवक के शव के पास 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों की माने तो मृत युवक नागौद निवासी अनुज यादव है, जो सिंधी कैम्प पुरसवानी मोहल्ले में अपनी मौसी के घर पर रहता था. पुलिस और परिजनों की माने तो प्रथम मामला खुदकुशी का है. बावजूद इसके पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति मानकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

MP; चुनावी साल में हड़ताल: स्व सहायता समूह और रसोइयों ने किया प्रदर्शन, निकाली रैली, वेतन वृद्धि समेत की कई मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus