अंकित तिवारी,रायसेन/ शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में लोगों का खौंफ उस वक्त और बढ़ गया, जब SDO के सरकारी बंगले में बदमाशों ने घुसकर महिलाओं पर धारदार हथियार से वार किया. जब सरकारी बंगला सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. पुलिस सहायता केंद्र के बगल में रहने वाले PWD के SDO नितिन पटेल के घर घुसकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वही छिंदवाड़ा जिले में एक एम्बुलेंस चालक ने राह चलती महिला को पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल बरेली ने के मेंन चौराहे पिपरिया नाका जहां पुलिज़ सहायता केंद्र बना हुआ है. वही SDM Office है और SDO नितिन पटेल के घर के पीछे तहसीलदार रहती है. ऐसे इलाके में एक बदमाश आकर घर में सास बहू पर हमला कर फरार हो जाता है. कहीं ना कहीं बरेली पुलिस की अक्षमता यहां देखने को मिलती है.
बताया जा रहा कि जब एसडीओ नितिन पटेल घर पर नहीं थे तब यह सब हुआ. जानकारी ये भी है कि यहां बनी चौकी में अक्सर ताला लगा रहता है. वहीं पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. वही SDO नितिन पटेल की पत्नि सुमन पटेल की हालत गम्भीर है, इनको भोपाल रेफर कर दिया है.
दूसरी तरफ छिंदवाड़ा से खबर है कि 108 एम्बुलेंस के चालक ने राह चलती महिला को लकड़ी से पीटा. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. एम्बुलेंस गाड़ी नंबर CG04NR9930 के चालक ने महिला को पीटा है. देखें वीडियो
छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पगारा ग्राम पंचायत का ये मामला है. महिला बकरी चराने ले जा रही थी, तभी एक बकरी एम्बुलेंस से टकरा गई, इसी बात को लेकर वाहन चालक और महिला में पहले तो विवाद हुआ फिर चालक ने महिला पर डंडे से वार किए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus