हेमंत शर्मा इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में इंटरनेशनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन का अधिकारी बताकर ठगी का मामला सामने आया है। इटली स्पेशल ब्रांच फर्जी नेशनल पुलिस ने 3 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
फरियादी को इंदौर के कई बिल्डरों से व्यापार के पैसे लेना थे। पैसे वसूली को लेकर नकली पुलिस बन कर व्यापारी से संपर्क किया था। नकली पुलिस अधिकारी विपुल सॉफ्ट को होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से फर्जी आई कार्ड और पुलिस का नकली बैच बरामद हुआ है। आरोपी पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एमआइजी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र नेमावर रोड स्थित भैरवनाथ मंदिर में युवक ने तोड़फोड़ कर दी। मौके पर रहवासियों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आजाद नगर थाना पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में युवक की बातों से लग रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। भैरव नाथ की मूर्ति तोड़ने से रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक