चंकी वाजपेयी. इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एक घर में बीते दिनों लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नौकर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी को भी बरामद कर लिया है। घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु कपूर के घर में बीते दिनों चोरी की वारदात सामने आयी थी। जहां लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और दस्तावेज चोरी हो गए थे। पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट बाणगंगा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि हिमांशु के घर में काम करने वाला नौकर राहुल पिता कुंजन सिंह राजपूत घटना के बाद से ही फरार है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More – Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कटनी-जबलपुर हाइवे पर पुलिस की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान युवक से 4 लाख से ज्यादा कैश बरामद

पुलिस के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी राहुल ने पूछताछ में अपने मालिक हिमांशु कपूर के चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपी ने मौका पाकर पीड़ित के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रूपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Read More – जंगली जानवर का शिकार करने लगाया था करेंटः चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत, एक घायल, वन विभाग जांच में जुटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus