मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से हत्या और आत्महत्या का मामला सामने आया है। पहली घटना छतरपुर की है, जहां मामूली विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर कर हत्या कर दी, दूसरा मामला नीमच से सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को कपड़े धोने वाले बल्ले से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं तीसरी घटना सीहोर जिले के बुधनी से सामने आई है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है, आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। 

पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक: रोड से उठवाया पत्थर, लोगों से मंगवाई माफी

छतरपुर में मामूली विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर ससुराल में ही हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बमनोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 साल का धनीराम पाल शुक्रवार को अपनी पत्नी को लेने के लिए पास के ही गांव मथानीखेरा गया हुआ था। धनीराम पाल शुक्रवार रात ससुराल में ही रुक गया और शनिवार की सुबह जब उसने अपनी पत्नी से चलने की बात कही तब किसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की धनीराम ने पास में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

MP में 5 लाख की लूट: बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट ली आभूषण और नकदी, पुलिस ने 30 हजार घोषित किया इनाम

नीमच में कपड़े धोने के बल्ले से पति ने पत्नी को पीटकर उतारा मौत के घाट

आकाश श्रीवास्तव, नीमच । इधर नीमच जिले के सिंगोली में भी पति ने पत्नी की कपड़े धोने वाले बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मजदूरी का काम किया करता है। आए दिन उसका अपनी पत्नी से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना में अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर  मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।   

बुधनी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात 

मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बुधनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नं 4 में शनिवार दोपहर 35 वर्षीय युवक बने सिंह आत्मज गंगाराम मालवीय निवासी बरखेड़ी कुर्मी जिला सीहोर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक बुधनी में किराए के मकान में रहता था और बुधनी न्यायालय में चपरासी के कार्य में पदस्थ था।  जिसका हाल में स्थानांतरण बुधनी हुआ था।

घटना के समय मृतक घर में अकेला था फिलहाल क्या वजह रही होगी जिसमें इतना बड़ा कदम उठाया यह जांच में पता चलेगा। घटना की जानकारी मिलते ही बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव को शव वाहन में रखवाकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और परिजनों को मामले की सूचना कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus