कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नाबालिग रेसलर का सनसनीखेज अपहरण मामले की गुत्थी सुलझ गई है। नाबालिग ने खुद ही अपहरण की साजिश रच कुश्ती के कोच के साथ भाग गई थी। आरोपी ने चंड़ीगढ़ होईकोर्ट में धर्म परिवर्तन और सुरक्षा के लिए याचिका लगाई तप पुलिस की नजर पड़ी।
जानकारी के अनुसार प्लान बनाकर नाबालिग रेसलर कुश्ती के कोच के साथ ग़ायब हुई थी। नाबालिग रेसलर के अपहरण के मामले में डेढ़ महीने बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी कोच हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी नाबालिग को भोपाल से अगवा कर ले गया था। नाबालिग के साथ मिलकर आरोपी ने प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक नवीन से बात कर के कार से रवाना हो गई थी। पुलिस ने टीटी नगर स्टेडियम और क्रेडिट कार्ड समेत सर्विलांस कैमरे से सुराग़ लगाया। बीते 9 नवम्बर को स्टेडियम के पास से नाबालिग रेसलर ग़ायब हुई थी।
बताया जाता है कि कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान रोहतक में आरोपी नवीन नाबालिग लड़की के पिता से मिला था। 29 अक्टूबर को भोपाल आकर भी किशोरी के पिता से मिला था। नाबालिग ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगायी थी। याचिका में शादी के बाद धर्म परिवर्तन और सुरक्षा की मांग की थी। विवाद की स्थिति होने के बाद पुलिस ने नाबालिग को माता पिता के सुपुर्द कर दिया है और आऱोपी अभी भी गायब है।
पुलिस ने बताया कि खुद का ही अपहरण करवा कर नाबालिग ने पहलवान से शादी कर ली थी। पहले से शादीशुदा पहलवान ने लड़की से शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया। पहलवान ने धर्म बदल कर नाबालिग से शादी के बाद इस्लाम कबूल कर लिया है। सुरक्षा के लिए जब हाई कोर्ट में याचिका लगायी तब एमपी पुलिस की नजर पड़ी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक