झाबुआ। पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ के युवाओं को नशे की लत में लगाने वाली ड्रग आंटी आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच ही गई। झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ड्रग वाली आंटी के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक युवक लेडी माफिया का बेटा भी है।

झाबुआ कोतवाली पुलिस ने आरोपी रईसा और उसके बेटे समेत 3 आरोपियों के पास से करीब 41 हजार की ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस ने रईसा के मारूति नगर इलाके के घर से एक प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी जब्त किया है। इस मशीन का उपयोग ग्राहकों को ड्रग देने में करते थे। पुलिस ने मुख्य सरगना रईसा (52 वर्ष), उसके 21 वर्षीय बेटे शहनवाज, 24 वर्षीय अंकित महोदिया और 28 वर्षीय राहुल डामोर को गिरफ्तार किया है। एएसपी आनंद सिंह वास्केल ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

भाजपा की है सक्रिय कार्यकर्ता

बताया जा रहा है कि जिस महिला रईसा को गिरफ्तार किया गया है वह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है और वह भाजपा महिला मोर्चा में जिम्मेदारी संभाल चुकी है।