भोपाल। राजधानी भोपाल में कोहेफिजा पुलिस ने 4 महिला चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। महिला चोरों ने बीते 8 जनवरी को जैन समाज कार्यक्रम में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। सभी एक कार्यक्रम में लूट करने की नियत से गई थी, जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया है कि चोरी के बाद महिलाएं कुछ दिनों के लिए शहर बदल देती थी। शिवपुरी और मुरैना में भी उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली की है।

कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत: नाली में फेंका 5 माह का भ्रूण, देखने वालों की कांप उठी रूह

कई राज्यों में चेन स्नेचिंग की वारदात को दे चुकी है अंजाम

जैन समाज कार्यक्रम में चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में महिलाओं से और कई खुलासे हुए हैं। चोर महिलाएं अलग-अलग राज्यों में दर्जनभर से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुकी है। इसका मास्टरमाइंड मधु नायडू और उसका भाई अंशु हैं जो दिल्ली में रहकर गिरोह को ऑपरेट करते हैं। गैंग की एक सदस्य अंजली नायर के ऊपर दिल्ली में बच्चा चोरी और उड़ीसा में लूट का अपराध दर्ज है। वहीं ज्योति नाम की चोर महिला के खिलाफ धार में लूट का मामला दर्ज है।

गोली चलने से फैली सनसनीः आधा दर्जन बदमाशों ने चावल व्यापारी के घर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोडिंग व लग्जरी वाहन में भी की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

महिला चोरों ने पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि मधु नायडू का भाई अंशु महिलाओं के गिरफ्तार होने के बाद उनके वकील को सूचना देता है।जिसके बाद वकील के कहने पर पुलिस लूट का माल जब्त नहीं करवाती थी। इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है और अब तक कितनी वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल

8 जनवरी को दर्ज की गई थी एफआईआर

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को प्रेमलता यादव शाम करीब 6.30 बजे घर से लालघाटी जा रही थी। इस दौरान भूत बंगले के पास एक महिला ने पता पूछने के बहाने रोका। इतने में पीछे से उसकी साथी अन्य महिलाएं आई और मारपीट कर सोने की चेन छीन ली। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m