मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने लोन ऐप के माध्यम से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महानगर से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एमपी पुलिस ने जबलपुर में कटनी की युवती से मोबाइल और पर्स लूटने वाले दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी में लोन ऐप से करोड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुम्बई और जयपुर से भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इंस्टैंट लोन एप “Buddy cash” के माध्यम से वसूली करते थे।
जानकारी के अनुसार एप्लिकेशन थाईलैंड से चलाया जा रहा था। आरोपी वासूली के लिए कई फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाए थे। मुम्बई के वड़ापाव बेचने वाले के नाम पर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाकर करोड़ों रुपये की वसूली की है। टैक्सी ड्राइवर फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाता था। ठगी के लिए आरोपियों ने 30 से ज्यादा फर्जी Pvt Ltd कम्पनी अभी तक खोली थी। गिरोह के तार मुम्बई, जयपुर, नागपुर, बैंगलोर, दिल्ली समेत अनेक महानगरों से जुडे है। शातिर बदमाश लोन भरने के बाद भी डेटा चुराकर ब्लैकमेलिंग कर वसूली करते थे। शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने जालसाज को ट्रैस कर 7 दिनों तक लगातार मुम्बई और जयपुर के ठिकानों पर छापामार कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
चाकू दिखाकर मोबाइल और पर्स की लूट
कुमार इंदर,जबलपुर। मदनमहल किला घूमने आई युवती से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती कटनी जिले के बाकल से मदन महल किला घूमने आई थी। बदमाश ने चाकू दिखाकर मोबाईल और पर्स की लूट ली थी। सन्तोष बर्मन उर्फ पलटनिया और सोनू बर्मन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संतोष पलटनिया के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा लूट चोरी जैसे संगीन मामले दर्ज है। इससे पहले भी चाकू की नोक पर आरोपी लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। गढ़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
गृहमंत्री ने ऐसे लोन ऐप से बचने की अपील की
लोन ऐप पर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बड़ी रकम ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी करने का काम करता है, जिसके कनेक्शन थाईलैंड से हैं जहां से पैसे भी ट्रांसफर किए जाते हैं। एक शिकायत रंजीत के द्वारा की गई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गृह मंत्री ने सभी से अपील है कि इस तरह के ऐप से बचे और यदि ठगी का शिकार होते हैं तो पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक