टीकमगढ़ जिले में पहले गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला पुलिस थाने पहुंचने पर थाना परिसर में फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। एक-दूसरे में जमकर हाथपाई हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को घसीटते हुए थाने में बंद कर दिया। पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के देहात थाना परिसर का है।
टीकमगढ़- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
टीकमगढ़ जिले में ही पुरानी रंजिश के चलते दो गुटो में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। दरअसल यह पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के बदान मुहल्ला का है, जहां राजा नाम के व्यक्ति के साथ तीन लडकों ने मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमोह में तीन युवकों पर जानलेवा हमला
दमोह में तीन युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आय़ा है। एक युवक को गोली गलने से उसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते हमला किया गया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना देहात थाना क्षेत्र के बरमांसा की है
सिवनी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत अस्पताल परिसर से बाइकों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी राकेश नामदेव निवासी गंगाई रैयत ने भीमगढ़ पुलिस चौकी में 22 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बाइक छपारा अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए, जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच और छानबीन कर आरोपी दिलीप, मुकेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने इस चोरी की वारदात को कुबूला है।इन चोरों के द्वारा छपारा थाना क्षेत्र के गंगू तिलगाम को चोरी की बाइक बेच दी थी, जिस पर पुलिस ने गंगू तेलगाम को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।
सीहोर में 1 लाख 20 हजार रुपये कीमत का 7.5 किग्रा गांजा जब्त
सीहोर के इछावर में पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये कीमत का 7.5 किग्रा गांजा पकड़ा है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांजा लेकर उसे बेचने के लिए देवपुरा के पास बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
गांजे की खेती का खुलासा, 2 गिरफ्तार
बड़वानी में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना पाटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुंडा खेड़ा फलिया गांव में सरदार पिता जंगलिया और उसके भाई सरफिया के खेतों से तकरीबन 6 क्विंटल 97 किलो 750 ग्राम गांजे के पौधे जब्त किए है। जिसकी अनुमानित कीमत 69 लाख 77 हजार 500 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक