कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। शहर में नगर निगम चुनाव में बतौर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़े व्यक्ति पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर हमला जानलेवा हमला किया गया। घायलों में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पंजाब यादव, उसका भाई रामलखन यादव और भतीजा गिर्राज यादव शामिल है। पड़ोस में रहने वाले रजनीश शर्मा सहित 10 से 15 लोगों पर हमले का आरोप है। हमले में भाई और भतीजे सहित तीन लोग घायल हुए है।

Read More: BJP विधायक का बड़ा बयान: आकाश विजयवर्गीय बोले- दुष्कर्मियों के माता-पिता को भी मिलनी चाहिए सजा

बताया जाता है कि घायल पंजाब यादव वार्ड 14 से पार्षद का निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है। टहलने निकले पंजाब यादव पर हथियारों से लैस एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। स्थानीय लोगों ने एक बदमाश से छीनी पिस्टल पुलिस को सौंपी है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए जेएएच (jah) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटापुरा इलाके की घटना है।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus