उज्जैन। कोरोना संक्रमण को रोकने शहर में शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू होने के बाद गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई है. एक युवक के बाएं हाथ में गोली लगी है. सभी युवक मौके से भाग निकले, जबकि एक युवक की बाइक मौके पर ही खड़ी मिली.

इसे भी पढ़ें: BJP नेता पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप, थाना पहुंचे सांसद दिग्विजय 

मामला थाना माधव नगर क्षेत्र के फ्रीगंज का
मामला थाना माधव नगर क्षेत्र के फ्रीगंज का है. प्रत्यक्षदर्शी विकास भार्गव ने बताया कि तीन बाइक में चार युवक सवार थे. दो बाइक में एक-एक और एक बाइक में दो युवक सवार थे. किसी बात को लेकर आपस में गोलियां चला दी. एक कारतूस मौके पर मिला और एक गोली हॉटल मायाश्री के सामने चली है. एक युवक के बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें:  हत्या का आरोपी कोरोना पॅाजिटिव अस्पताल से फरार, धूल फांकते रह गई पुलिस

लॉकडाउन लगने के पौने घंटे बाद चली गोली
बता दें कि शाम 6 बजे से शहर में लॉकडाउन लग गया है. लॅाकडाउन लगने के बाद 6.45 बजे गोलियां चल गई. शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग में गोली चलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे.

दो खाली कारतूस बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किया है. एक आरोपी घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर भाग गया. किस बात को लेकर गोलियां चली, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें